फाइल फोटो 
Home slider

हावड़ा डिविजन का प्लास्टिक मुक्त अभियान

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर “इंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” थीम के अंतर्गत पूर्व रेलवे के हावड़ा डिविजन ने मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देशन में सिंगल-यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने और रेलवे परिसर में पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। हावड़ा, बर्दवान, डानकुनी, शेवड़ाफुली, बंडेल, रामपुरहाट, कटवा, गोबरा, बारुईपाड़ा और हरिपाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यह अभियान सक्रिय रूप से संचालित किया गया। वाणिज्यिक विभाग की टीमों ने विक्रेता स्टॉल, खानपान इकाइयों और सेवा प्रदाताओं का निरीक्षण कर प्रतिबंध के अनुपालन की जांच की और पर्यावरणीय खतरों के प्रति जागरुकता फैलायी। खासतौर पर खानपान और पैकेजिंग सेवाओं में वर्जिन प्लास्टिक की जगह पुनर्चक्रित या बायोडिग्रेडेबल विकल्प अपनाने के लिए विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया गया। इसके अलावा दूध व डेयरी उत्पादों के पैकेजिंग बैगों को आंशिक रूप से काटने जैसी प्रथाओं को बढ़ावा देकर माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण को कम करने पर जोर दिया गया।


SCROLL FOR NEXT