हावड़ा : हावड़ा ब्रिज पर आज दिन के सबसे व्यस्त समय में भयानक बस दुर्घटना हुई। 12बी मेटियाब्रुज-हावड़ा स्टेशन रूट की बस हावड़ा से कोलकाता की ओर आ रही थी तभी बस अनियंत्रित होकर पुल के एक खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में 8 से 10 यात्री घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई दुर्घटना ?
दरअसल, हावड़ा ब्रिज आमतौर पर हर समय ट्रैफिक से भरा रहता है। चालकों को एक निश्चित गति से वाहन चलाना होता है। लेकिन दुर्घटनाग्रस्त बस तभी तेज गति में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे जाकर पूल से टकरा गई। मालूम हो कि उस वक्त बस में करीब बीस यात्री सवार थे। बस खंभे से टकरा गई लेकिन ड्राइवर को चोट नहीं आई। सूत्रों के मुताबिक बस में सवार कई यात्रियों को सिर पर चोट आयी है और कई हाथों में गंभीर चोटें आयी है। यात्रियों ने बताया कि हादसे से ठीक पहले बस चालक ने बस की गति तेज कर दी थी।