Home slider

IPL 2024: एक खिलाड़ी पर 24.75 करोड़ खर्च करने के बाद कैसी है KKR की टीम ?

कोलकाता: IPL चैंपियन की लिस्ट में KKR का नाम भी शामिल है। मंगलवार(20 दिसंबर) को सीजन 2024 के ऑक्शन में कोलकाता की टीम ने सभी को चौंका कर रख दिया। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क को KKR ने अपने टीम में शामिल कर लिया है। वो IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्हें 24.75 करोड़ की हैरान कर देने वाली रकम में KKR ने खरीदा है।

टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स की ऑक्शन लिस्ट में खरीदे हुए खिलाड़ियों के नाम पढ़े तो उससे ये लगता है कि केकेआर ने इस बार अपनी टीम में तेज गेंदबाजी साइड को मजबूत करने पर अधिक फोकस किया। इसके अलावा बल्लेबाजी पर भी टीम का फोकस दिखा। फास्ट बॉलर्स में मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), गुस एटकिंसन (1 करोड़) और चेतन सकारिया (50 लाख) जैसे बड़े नामों पर दांव लगाया। वहीं, बल्लेबाजी में टीम के पास नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज है। इसके अलावा टीम को धार देने के लिए दो  बड़े वेस्टइंडीज खिलाडी रसल और नारायण का सामने आता है। जो टीम को मजबूती देने का काम करेंगे। आपको बताते हैं कि इस बार के ऑक्शन के बाद केकेआर की टीम आगामी IPL 2024 सीजन के लिए कितनी तैयार है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी स्क्वाड

सलामी बल्लेबाज: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी
मध्य क्रम: श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, केएस भरत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह
तेज गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन
स्पिनर: सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान

SCROLL FOR NEXT