Home slider

गिरीश पार्क में पुलिस बनकर व्यवसायी से लूटे स्वर्ण आभूषण

नाका चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार अभियुक्तों ने रोका था व्यवसायी को
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक बार फिर पुलिस कर्मी बनकर स्कूटी सवार लुटेरों ने एक व्यवसायी से स्वर्ण आभूषण लूट लिए। घटना गिरीश पार्क थानांतर्गत डब्ल्यू.सी बनर्जी रोड की है। घटना को लेकर विधान सरणी के रहनेवाले पिंटू घोष ने गिरीश पार्क थाने में शिकायत दर्ज करायी है। आरोप है कि लूटेरे दो सोने की चेन और तीन सोने की अंगूठी लूटकर फरार हो गए हैं।

SCROLL FOR NEXT