Home slider

उल्टाडांगा में कचरे के ढेर में लगी आग

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : उल्टाडांगा थानांतर्गत बेलगछ‌िया रोड इलाके में कचरे के ढेर में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कचरे के ढेर में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: किसी तरह वहां पर फेंकी गयी आग की चिंनगारी से लगी थी।

SCROLL FOR NEXT