डेमो पिक 
Home slider

Bara Bazar के इस गोदाम में लगी आग

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता :  बड़ाबाजार (Bara Bazar) के पोस्ता थानांतर्गत हरिराम गोयनका स्ट्रीट स्थित एक कपड़े के गोदाम में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के दो इंजनों ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर 12.40 बजे अचानक गोदाम में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पाया कि बिल्डिंग के कॉमन पैसेज में रखे कपड़ों की गांठ में आग लग गयी है। वहां पर आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग संभवत: इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

SCROLL FOR NEXT