सन्मार्ग संवाददाता
अलीपुरदुआर : भयावह अग्निकांड में अलीपुरदुआर में फिर एक घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। दमकल कर्मियों ने पूरी तत्परता से कई अन्य घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया है। यह घटना अलीपुरदुआर जिले के अलीपुरदुआर दो नंबर प्रखंड के जशोडांगा विश्वासपाड़ा इलाके में घटी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक देर रात को स्थानीय निवासी गोपाल विश्वास के रसोई घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया और रसोई घर से सटे गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। इधर घर पर लगी आग को देख स्थानीय लोग दौड़े गए और दमकल विभाग को इसकी जानकारी देते हुए आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। खबर मिलते ही घटनास्थल पर कुछ देर बाद अलीपुरदुआर दमकल के इंजन और कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान गौशाला में मौजूद 6 गायें को सुरक्षित बचा लिया गया, हालांकि गौशाला के बगल में पुआल रखने का घर था, उस घर में कई बकरियां भी थीं, जो अग्निकांड में झुलस गईं। इस घटनाक्रम में व्यक्ति का रसोई घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटनाक्रम में गौशाला के बगल में एक सुपारी की गुमटी भी काफी हद तक जल गई। इलाके के लोगों से बातचीत में पता चला है कि घटनाक्रम में ढाई से तीन लाख का नुकसान हुआ है। जशोडांगा विश्वासपाड़ा इलाके में आग की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सामुकतला में दमकल केंद्र स्थापित करने की मांग फिर से उठाई गई है। इधर दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने की मुख्य वजह का पता लगाने के साथ-साथ पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।