Home slider

हावड़ा में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, एनआरएस का डॉक्टर बनकर चला रहा था चैंबर

हावड़ा : पुलिस ने मरीज बनकर एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आमता चंद्रपुर चौकी की पुलिस ने उत्तर 24 परगना के बशीरहाट से इंद्रनील बोस नाम के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया। हालांकि, पुलिस का मानना है कि यह डॉक्टर अपना असली नाम और पहचान छिपा रहा है। इस वर्ष जनवरी में आमता चंद्रपुर चौकी में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करायी थी कि एक व्यक्ति उनके नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर अमता छोटापोल इलाके में एक दवा की दुकान पर प्रैक्टिस कर रहा है। शिकायत मिलने के बाद चंद्रपुर चौकी पुलिस ने जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर संबंधित विभाग द्वारा सत्यापित किया जाता है। पता चला कि जो व्यक्ति डॉक्टर के भेष में मरीज का इलाज कर रहा है, उसका असली डॉक्टर से कोई लेना-देना नहीं है। बाद में पुलिस ने डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को सादे कपड़ों में पुलिस बशीरहाट के एक क्लिनिक पर पहुंची। जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने चैंबर में एक मरीज के रूप में पंजीकरण कराया और कहा कि वह डॉक्टर से मिलेंगे। तीसरे व्यक्ति के बाद पुलिस अधिकारी का नाम पुकारा गया। जब जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने अपना परिचय दिया तो फर्जी डॉक्टर दंग रह गया। इसके बाद डॉक्टर को गिरफ्तार कर आमता चंद्रपुर चौकी लाया गया।

SCROLL FOR NEXT