Home slider

कोलकाता में धड़ल्ले से बिक रहे Expired Medicines

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार को राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), कोलकाता के 11वें दीक्षांत समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने दावा किया कि एक्सपायरी दवाओं को फिर बाजारों में बेचने का गिरोह काम कर रहा है। उन्हें इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं कि एक्सपायरी दवाओं को बाजारों में कुछ भ्रष्ट लोग बेच रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि आरोप सही साबित होने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें अपने एडीसी के माध्यम से ईमेल से शिकायत मिली है कि ड्रग मार्केट में एक गिरोह चल रहा है जो मियाद पूरी हो चुकी दवाओं की रिपैकेजिंग कर और उन पर फिर लेबल लगाकर बाजारों में बेच रहा है। राज्यपाल ने कहा कि ऐसा आरोप है कि यह करोड़ों का व्यवसाय है जहां पुरानी व मियाद पूरी हाे चुकी दवाओं को नयी दवाओं के तौर पर बेचा जा रहा है। राज्यपाल ने कहा कि आरोपों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह अपराध मानवता के खिलाफ है और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में संस्था से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया जिसमें सीएसआईआर हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी, नाईपर के चेयरमैन प्रोफेसर पी बलराम, नाईपर के निदेशक डॉक्टर वी. रविचंदिरन शामिल हुए जिसमें विभिन्न विषयों में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रोंज मेडल के साथ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

SCROLL FOR NEXT