Home slider

पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हावड़ा ग्रामीण में उत्तेजना

राजापुर में तृणमूल कार्यकर्ता के घर पर फेंका गया बम
डोमजूड़ में आईएसएफ के सदस्य को नामांकन से रोका
सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन हावड़ा ग्रामीण में उत्तेजना फैल गयी। पहली घटना उलूबेड़िया उत्तर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर थाना क्षेत्र के तुलसीबेड़िया ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर गांव की है, जहां पर तृणमूल के एक कार्यकर्ता के घर पर बम फेंक कर इलाके में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। यह आरोप माकपा के कर्मियों पर लगा है। सीपीएम के नेता नासिर खान पर आरोप है कि उनके कार्यकर्ता इलाके में तांडव मचा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष खोको मंडल के घर पर 10 से 12 बम फेंकने का आरोप है। इस दौरान राजापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गांव के लोगों की मांग है कि क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले दोषियों को सजा मिले। दूसरी घटना डोमजूड़ की है। यहां बीडीओ कार्यालय में नामांकन जमा करने के लिए बांकड़ा नंबर दो ग्राम पंचायत के आईएसएफ प्रत्याशी पहुंचे थे। उस समय तृणमूल के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष आलम ने आईएसएफ के उस उम्मीदवार को नामांकन करने से रोक दिया था। इस घटना में धक्कामुक्की के कारण काफी सनसनी फैल गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि इस घटना में आरोपी आलम को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस आईएसएफ प्रत्याशी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

SCROLL FOR NEXT