Home slider

चुनाव आयोग ने 3 जिलों के 20 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना खारिज की

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्य के तीन जिलों हावड़ा, उत्तर 24 परगना और हुगली के 20 पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना खारिज कर दी। चुनाव आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हावड़ा के सांकराइल के 15 पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, उत्तर 24 परगना के हाबरा- 2 के चार पंचायत निर्वाचन क्षेत्र और हुगली जिला के सिंगुर के एक पंचायत निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना खारिज कर दी गई है। चुनाव आयोग ने 'मतपत्र छीनने' का कारण दर्शाते हुए मतगणना खारिज किए जाने निर्णय लिया है। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार मंगलवार, 11 जुलाई को मतगणना के दिन उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में जारी मतगणना के दौरान मतपत्र छीने जाने के कारण पंचायत परिणाम के सही आंकड़े हासिल नहीं किए जा सके। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मतगणना के दिन घटी इसलिए आयोग ने उक्त पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना खारिज कर उप चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जिन पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना खारिज की गई है उनमें सांकराइल के मानिकपुर XI- 11, मानिकपुर XI- 12, मानिकपुर XII- 13, मानिकपुर XIII- 14, मानिकपुर XIV- 15, मानिकपुर XV- 16, मानिकपुर XVI- 17, मानिकपुर XVII- 18, मनिकपुर XVIII- 19, सारेंगा XII- 12, सारेंगा XIII- 13, सारेंगा XIII- 14, सारेंगा XVI- 17, सारेंगा XVI- 18, सारेंगा- XXII- 24, हाबरा II के भुरकुंडा/III-3, भुरकुंडा/III-4, भुरकुंडा/XVI-17, गुमा-II/VII-7 और सिंगुर के बेराबेरी XIII- 13 के निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
चुनाव के दौरान घायल मतदानकर्मियों को मुआवजा देगा चुनाव आयोग
मतदान और पुनर्मतदान के दिन हिंसा की घटनाओं में घायल हुए पीठासीन अधिकारियों, मतदानकर्मियों को चुनाव आयोग मुआवजा देगा। गौरतलब है कि शनिवार को पंचायत चुनाव के दिन राज्य के विभिन्न हिस्सों, विशेषकर उन जगहों पर जहां चुनाव संबंधी हिंसा बड़े पैमाने पर हुई वहां मतदानकर्मियों के साथ मारपीट की जाने की घटना सामने आई थी। कई मतदान अधिकारी इस घटना में बुरी तरह घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चुनाव आयोग ने हिंसा की घटना में घायल हुए सभी मतदानकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार घायल मतदानकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।
'सोमवार तक सामने आएंगे चुनाव के पूर्ण परिणाम'
चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार पंचायत चुनाव के पूर्ण परिणाम सामने आने में करीब चार और दिन का समय लग सकता है। जिला परिषद और ग्राम पंचायत की अधिकांश सीटों की मतगणना हो जाने के बाद भी पंचायत समिति की मतगणना अभी भी जारी है।

SCROLL FOR NEXT