Home slider

Election 2024: TMC ने गवर्नर CV आनंद बोस के खिलाफ की EC से शिकायत

कोलकाता: राज्य के गवर्नर सीवी आनंद बोस के खिलाफ TMC ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। गुरुवार (18 अप्रैल) को TMC ने गवर्नर पर आरोप लगाया है कि वह राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों में कथित रूप से हस्तक्षेप कर रहे हैं। वहीं, गवर्नर ने कहा है कि मेरी प्राथमिकता बंगाल के लोगों के साथ रहना है. मैं किसी को मुझे मोहरे के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दूंगा।

TMC ने लगाया ये आरोप

शिकायत में TMC ने गवर्नर आनंद बोस पर मतदान के दिनों के 'साइलेंट पीरियड' के दौरान दौरा करने का आरोप लगाया गया है। TMC के एक नेता ने कहा, "आगामी लोकसभा चुनाव में बार-बार हस्तक्षेप करने और साइलेंट पीरियड के दौरान एवं वोटिंग वाले दिन चुनाव क्षेत्रों का दौरा करने की कोशिश के लिए गवर्नर सीवी आनंद बोस के खिलाफ EC में शिकायत दर्ज की गई है।" बोस 19 अप्रैल को कूचबिहार का दौरा करना चाहते थे।

चुनाव के दौरान हिंसा रोकने पर मेरा ध्यान: गवर्नर

वहीं, इस पूरे मामले पर गवर्नर आनंद बोस का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संविधान के तहत उन्हें आने-जाने की इजाजत मिली हुई है। गवर्नर ने कहा, "मेरी प्राथमिकता बंगाल के लोगों के साथ रहना है। मेरा ध्यान राज्य में हिंसा के खिलाफ लड़ना है, खासकर चुनाव के दौरान। मेरा दौरा इसी मकसद के लिए है, लेकिन गवर्नर के कार्यालय का राजनीतिकरण करने की कोशिश हो रही है। मैं किसी को भी गवर्नर के पद की गरिमा कम नहीं करने दूंगा।"

गवर्नर ने कैंसिल किया अपना दौरा

आनंद बोस ने आगे कहा, "मैं किसी को भी राजनीतिक शतरंज की बिसात पर मुझे मोहरे के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दूंगा। संविधान के तहत कोई भी गवर्नर की आवाजाही पर रोक नहीं लगा सकता है। हालांकि, मैं राजनीतिक विवाद में शामिल नहीं होना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं लोगों के लिए ईमेल और फोन के माध्यम से 24 घंटे उपलब्ध हूं। राजनीतिक विवाद को देखते हुए मैं आज अपनी उत्तर बंगाल की यात्रा रद्द कर रहा हूं'।

चुनाव आयोग ने गवर्नर को दौरा नहीं करने की दी थी सलाह

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया था कि चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल गवर्नर को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की पूर्व संध्या पर कूच बिहार के अपने प्रस्तावित दौरे को रद्द करने की सलाह दी थी। आयोग का कहना था कि गवर्नर का दौरा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। बता दें कि कूचबिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत वोटिंग होने वाली है।

ये भी देखें…

SCROLL FOR NEXT