मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पूर्व रेलवे की आरपीएफ यात्रियों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सतत सतर्कता और समन्वित कार्रवाई के माध्यम से, आरपीएफ ने 1 जनवरी से अक्टूबर 2025 तक ऑपरेशन “आहट” (एक्शन अगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग) और ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। ऑपरेशन “आहट” के तहत, आरपीएफ ने 23 मामले दर्ज किए, 108 तस्करी पीड़ितों को बचाया। जिनमें 92 नाबालिग और 16 वयस्क शामिल हैं—और हावड़ा, सियालदह, आसनसोल तथा मालदा मंडलों में 45 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। इसी अवधि में, ऑपरेशन “नन्हे फरिश्ते” के तहत देखभाल और संरक्षण की जरूरत वाले 976 बच्चों को बचाया गया। जिनमें 591 लड़के और 385 लड़कियां शामिल हैं। इनमें से हावड़ा मंडल ने 389, आसनसोल मंडल ने 280, मालदा मंडल ने 191 और सियालदह मंडल ने 116 बच्चों को बचाया। सभी बचाए गए बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन और चाइल्ड वेलफेयर कमिटियों को सौंप दिया गया ताकि उनकी उचित देखभाल और पुनर्वास सुनिश्चित हो सके।