Home slider

Durga Puja 2023 : पंचमी की शाम को ही बंद हुआ श्रीभूमि में डिजनीलैंड का लाइट शो

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार को पंचमी की शाम श्रीभूमि का डिजनीलैंड का लाइट शो बंद कर दिया गया। ऐसे में मण्डप की सजावट देखने जाकर दर्शनार्थियों को निराशा झेलनी पड़ी। बार-बार इस तरह की घटना के कारण पूजा आयोजकों के मन में भी निराशा है। यहां उल्लेखनीय है कि महालया के दिन से ही लोगों की भारी भीड़ श्रीभूमि के पूजा पण्डाल में उमड़ रही है। शाम होते-होते यह भीड़ और अधिक बढ़ जा रही है। एक तरह से श्रीभूमि व आस-पास के इलाकों में जनसमुद्र जैसी स्थिति हो जा रही है। डिजनीलैंड व लाइट शो देखने के लिये दर्शनार्थियों को घण्टों तक लाइन में खड़े रहना पड़ रहा था। लाइट शो को लेकर भी स्थिति बिगड़ गयी थी क्योंकि पास ही एयरपोर्ट है। ऐसे में लाइट को लेकर समस्या हो रही थी। वहीं दूसरी ओर, लाइट के लिये ही लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। ऐसे में स्थिति को संभालने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे थे। बताया गया कि इन सब कारणों को देखते हुए फिलहाल श्रीभूमि में डिजनीलैंड का लाइट शो बंद करने का आवेदन पुलिस की ओर से किया गया था जिसे मानते हुए आयोजकों ने लाइट शो बंद रखने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि बाद में इसे पुनः चालू किया जा सकता है।

SCROLL FOR NEXT