Home slider

दोबारा धरने पर बैठेंगे डॉक्टर संगठन

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को जमानत दिए जाने के विरोध में डॉक्टर्स संगठनों ने डोरिना क्रासिंग पर धरना पर बैठने का आह्वान किया है। संगठन के सह संयोजक डॉ. पुण्यब्रत गुन ने बताया कि मंगलवार 17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक डोरीना क्रॉसिंग पर विभिन्न डॉक्टर्स संगठनों से जुड़े सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स अपनी दो मांगों 'सीबीआई तत्काल सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करे और संदीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति देने में अधिकारियों द्वारा कोई आपत्ति नहीं उठाई जाए।' के तहत धरना पर बैठने का निर्णय लिया है। धरना के दौरान डोरिना क्रासिंग पर एक अस्थायी मंच स्थापित करने के लिए डॉक्टर्स संगठन ने लालबाजार से अनुमति मांगी है। ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स ने रविवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को ई- मेल भेजकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की अग्रीम सूचना साझा की।  संगठन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि धरना प्रदर्शन के दौरान शांति और व्यवस्था बनाई रखी जाएगी और मंच के कारण ट्राफिक व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में महिला पीजीटी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में गरिपत्रा आर जी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को सीबीआई द्वारा निर्धारित समय पर सप्लिमेंटरी चार्ज शीट दाखिल नहीं करने पर सियालदह सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

SCROLL FOR NEXT