कोहरे की चपेट में उत्तर भारत 
Home slider

उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर जारी, हावड़ा-राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट

बंगाल की ट्रेनों पर पड़ा असर

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

नयी दिल्ली/कोलकाता : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली प्रीमियम ट्रेनें जैसे राजधानी, दुरंतो और तेजस एक्सप्रेस भी कई-कई घंटों की देरी से चल रही हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो जाने से रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की गति सीमित कर दी है, जिससे देरी का सिलसिला जारी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से गुजरने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे कड़ाके की सर्दी में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसका प्रभाव कोलकाता, हावड़ा और सियालदह रूट की ट्रेनों पर भी स्पष्ट दिख रहा है।

देरी से चल रही प्रमुख ट्रेनों की सूची:

12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस: 10-12 घंटे लेट

12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस: 11-12 घंटे लेट

12306 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस: 12 घंटे लेट

12310 नयी दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस: 10:30 घंटे लेट

12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस: 6-8:30 घंटे लेट

12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस: 3-9 घंटे लेट

12324 प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस: 15 घंटे लेट

20802 मगध एक्सप्रेस: 4-8 घंटे लेट

इसके अलावा कई अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी 2 से 25 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। कुछ मामलों में ट्रेनें रद्द भी की गई हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों की स्पीड कम रखी जा रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर भारत में घना कोहरा अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है, जिससे यह स्थिति जारी रहने की आशंका है। यात्रियों से अपील की गई है कि सफर शुरू करने से पहले NTES ऐप, भारतीय रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन 139 पर ट्रेन की रीयल-टाइम स्थिति जरूर चेक करें। कोहरे के कारण उड़ानें भी प्रभावित हो रही हैं, इसलिए सभी यातायात साधनों की स्थिति जांच लें।

SCROLL FOR NEXT