कोलकाता : महानगर में धीरे-धीरे पैर पसार रहे डेंगू के मामलों को लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को एक बैठक बुलाई। इस बैठक में डिप्टी मेयर अतिन घोष के साथ ही बोराे चेयरमैन, एमएमआईसी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान मेयर द्वारा सभी बोरो चेयरमैन से वार्ड स्तर पर डेंगू को लेकर सचेतना अभियान चलाने के लिए कहा गया है। केएमसी के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि डेंगू को लेकर बोरो मीटिंग के साथ ही बोरो चेयरमैन को पार्षदों के साथ सप्ताह में एक मीटिंग करनी होगी और उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग के अधिकारी को सौंपनी होगी। उस रिपोर्ट में उन्हें वार्ड से जुड़ी जो भी समस्या हो वह उसे लेकर विभाग से बात कर सकते हैं।
अगर गंदगी रहेगी तो उसके खिलाफ केस किया जायेगा
मेयर ने कहा कि डेंगू के खिलाफ निगम के साथ ही लोगों को भी जुड़ना होगा तभी हम इससे लड़ सकते हैं। वहीं डिप्टी मेयर अतिन घोष ने कहा कि डेंगू को लेकर निगम की ओर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार जिसकी भी संपत्ति हो वहां अगर गंदगी रहेगी तो उसके खिलाफ केस किया जायेगा।
गंदगी फैलाई तो निगम करेगा केस
केएमसी अंतर्गत 144 वार्डों में रहने वाले लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने के लिए निगम लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। इस दौरान लोगों को इलाके में गंदगी न फैलाने के लिए सचेत किया जा रहा है, वहीं नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केएमसी ठोस कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूलेगा। निगम की ओर से फ्लैट के आस-पास खाली जमीन पर प्लास्टिक या थर्मोकोल से तैयार परित्यक्त सामानों को या घरेलू कचरे को फेंकने से मनाही की गई है।
बंद घरों पर भी होगी निगम की नजर
वहीं निगम की ओर बताया गया कि बंद घरों पर भी निगम की विशेष नजर होगी। ऐसे घरों को निगम खोलकर उसकी सफाई करायेगा, साथ ही उसके खर्च को उक्त मकान के मालिक के असेसमेंट बिल के साथ जोड़ दिया जायेगा।
नेशनल लाइब्रेरी में फैली गंदगी का दौरा करने जायेंगे डिप्टी मेयर
महानगर में कई ऐसे आवासन और बंद कारखाने हैं जो कि निगम के लिये ज्यादा परेशानी पैदा कर रहे हैं, उस पर भी निगम की ओर से विशेष नजरदारी है। साथ ही नेशनल लाइब्रेरी और कोल इंडिया में फैली गंदगी को लेकर डिप्टी मेयर वहां दौरे पर जायेंगे। अतिन घोष ने कहा कि कोलकाता की स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के कई वार्डों में डेंगू के मामलों में वृद्धि हुई है। उन वार्डों में निगम की ओर से ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए कोलकाता नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है।
डेंगू द्वारा प्रभावित वार्डों पर एक नजर
केएमसी के अंतर्गत आने वाले वार्ड नम्बर 6, 88, 69, 55, 93, 94, 97, 109 और 118 डेंगू प्रभावित हैं। मालूम हो कि अब तक डेंगू के मामले 220 हैं।
नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को केएमसी एक्ट 496ए के तहत नोटिस जारी की जायेगी, जिसके बाद मामला केएमसी कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। निगम सूत्रों के अनुसार आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक हजार से एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
48 घंटे में न उतरे बुखार तो कराएं डेंगू टेस्ट : केएमसी
महानगर में हो रही डेंगू से मौतों को लेकर केएमसी ने इलाज में लापरवाही को एक बड़ा कारण बताया है। मालूम हो कि गत दिनों पल्लवी दे की मौत में भी यही समस्या सामने आयी है, जहां 7 दिनों बाद भी बच्ची का डेंगू टेस्ट नहीं किया गया था। इस मुद्दे को लेकर अब डिप्टी मेयर अतिन घोष ने लोगों से अपील की है कि अगर 48 घंटे तक बुखार न उतरे तो देर न करते हुए डेंगू का टेस्ट कराएं, साथ ही उन्होंने फर्जी डॉक्टरों के संपर्क में जाने से बचने को कहा है। मालूम हो कि राज्यभर में अब तक डेंगू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।