मधु, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार को राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के निकट प्रदेश कांग्रेस की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने कुल 2 लाख से अधिक हस्ताक्षर जुटाए हैं। यह अभियान कांग्रेस के देशव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आंदोलन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों और सत्ता पक्ष की कथित साठगांठ के खिलाफ जनमत तैयार करना है।
अभियान के अंतिम दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कहा कि राहुल गांधी का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारा अब देशभर में लोकप्रिय हो गया है। उन्होंने बताया कि यह नारा केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में भी गूंज रहा है। शुभंकर सरकार ने कहा कि मालदह में तो कांग्रेस के सांसदों और विधायकों के खिलाफ भी लोगों ने इसी नारे के साथ विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव आयोग से सांठगांठ कर वोट चोरी की।” शुभंकर ने आरोप लगाया कि इसी मिलीभगत का परिणाम था कि हरियाणा में कांग्रेस से सत्ता छीन ली गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अब तक संपूर्ण भारत में 5 करोड़ से अधिक हस्ताक्षर इकट्ठे किए जा चुके हैं, जिन्हें जल्द ही सर्वभारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को सौंपा जाएगा। उन्होंने अपील की कि एआईसीसी इस अभियान की अंतिम तारीख को कुछ दिन और बढ़ाए ताकि और अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें।
इधर, बड़ाबाज़ार ज़िला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में भी अभियान में काफी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। इस अवसर पर शुभंकर सरकार के साथ पूर्व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष व पार्षद संतोष पाठक, अमिताभ चक्रवर्ती, तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष भोला यादव समेत रविंदर तिवारी, दीपक सिंह, विकास यादव, काली नाथ सिंह, सरफराज, परवेज़ ख़ान, सचिन सिंह, रघु ठाकुर, रोनित जैश्वारा और अन्य नेता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम में जोश और उत्साह का माहौल देखने को मिला।