Home slider

CM का सवाल : कालियागंज में किसने चलायी थी गोली

मालदह : कालियागंज में भाजपा कार्यकर्ता मृत्युंजय बर्मन की मौत के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने पूछा, 'गोली किसने चलायी थी ?' टीएमसी सुप्रीमो ने इस दौरान बीएसएफ पर भी सवाल उठाया और पूछा कि क्या वह गांव बीएसएफ के नियंत्रण में था ? यह तय करने के लिये कि मृत्युंजय पर गोली किसने चलायी, सीएम ने मामले में जांच की मांग की। सीएम ने पूछा, 'गाेली किसने चलायी थी ? मैंने सुना है कि वह गांव बीएसएफ के नियंत्रण में है। क्या यह सच है ?' पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी को लेकर भी ममता बनर्जी ने सवाल उठाया और पूछा कि क्यों रिपोर्ट जल्दी नहीं दी गयी। उन्होंने आईबी को मजबूत होने को कहा और सुझाव दिया कि 3 पड़ोसी राज्यों के डीजी के साथ बैठक करें ताकि सीमाई इलाकों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखी जा सके।

SCROLL FOR NEXT