Home slider

सीएम Mamata Banerjee ने राज्यपाल CV Anand Bose को लेकर कही ये बात

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि मैं राज्यपाल का सम्मान करती हूं, राज्यपाल का चेयर सम्मान जनक है। सभी का लिमिटेशन होता है। मैं भी शिक्षा विभाग के मामले में दखल अंदाजी नहीं करती हूं। राज्यपाल को कोई गलत बात समझा रहा है। अभी 42 विश्वविधायक हो गया है। मैं चेयर को सम्मान करती हूं। हम वाइस प्रेसिडेंट के रूप में धनखड़ का सम्मान करते हैं। आचार्य वाला बिल या तो साइन करें या फिर वापस भेंजे।

SCROLL FOR NEXT