मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
Home slider

भारत छोड़ो आंदोलन दिवस: मणिपुर मुद्दे पर CM ममता का हमला, BJP के खिलाफ ली शपथ

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने झारग्राम में BJP पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में आदिवासी अपनी जान दे रहे हैं। ऐसे में BJP को केंद्र में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। अंग्रेजों के बाद BJP से भारत छुड़वाने की कसम लेते हैं।

झारग्राम: सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार (09 अगस्त) को 'भारत छोड़ो दिवस' के मौके पर जनसभा को संबोधित किया। झारग्राम के तीन दिवसीय प्रशासनिक दौरे पर आईं सीएम ने मणिपुर में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया। सीएम ममता ने कहा आजादी से पहले हमनें अंग्रेजों से भारत छोड़ने को कहा था। वहीं अब हमारा ये आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है। हम उन्हें कह रहे हैं कि दिल्ली छोड़ दें।

'BJP क्विट इंडिया'

सीएम ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में BJP को बैठने का कोई अधिकार नहीं है। अब बीजेपी क्विट इंडिया का समय आ गया है। BJP तुम दिल्ली की गद्दी छोड़ दो। जातीय हिंसा झेल रहे मणिपुर को लेकर उन्होंने कहा कि वहां आदिवासियों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने दुनिया भर के लोगों से प्रार्थना करने को कहा।

'BJP से दिल्ली छुड़वाने की लेते हैं कसम'

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मणिपुर के मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक दिखीं। वह बोलीं कि मणिपुर में आदिवासी संकट को लेकर केंद्र के पास कोई समाधान नहीं है। दलितों के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि दलितों को परेशान किया जा रहा है लेकिन केंद्र सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भारत छोड़ो दिवस के मौके पर हम BJP से देश छुड़वाने की कसम लेते हैं।

'केंद्र सरकार बंगाल से कर रही भेदभाव'

जनसभा में सीएम ममता ने केंद्र सरकार पर राज्य के हिस्से का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया।इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को नजरअंदाज किए जाने के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं, बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस द्वारा गैर-शिक्षाविद को एक विश्वविद्यालय का कुलपति बनाने के बारे में बोलीं कि गवर्नर का पद संवैधानिक होता है और इसकी संवैधानिक सीमाएं हैं। बता दें कि सीएम ममता तीन दिवसीय दौरे पर झारग्राम गईं हैं। जहां भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

SCROLL FOR NEXT