Home slider

सरकारी कर्मचारी बनकर बैंक को लगाया लाखों का चूना

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सरकारी कर्मचारी बनकर बैंक को 5.80 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम समीर हल्दर है। पुलिस ने उसे साल्टलेक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। बुधवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले बड़तल्ला थाना में एक सरकारी बैंक ने शिकायत दर्ज कराई कि अभियुक्त ने वर्ष 2021 में खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर बैंक से 5.80 लाख रुपये का लोन लिया था। आरोप है कि लोन लेने के बाद जालसाज ने उसे नहीं चुकाया। जांच में पता चला कि उसने जितने भी दस्तावेज जमा किए थे वह फर्जी हैं और कोई नौकरी नहीं करता है। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर अभियुक्त को पकड़ा है। इससे पहले भी इस तरह के मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

SCROLL FOR NEXT