Home slider

Gandhi Jayanti Metro Services : कल करने वाले हैं मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

गांधी जयंती के अवसर पर मेट्रो सेवा में परिवर्तन

कोलकाता : गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार यानी कल उत्तर-दक्षिण कोलकाता की (ब्लू लाइन) मेट्रो परिसेवा में बदलाव किये गये हैं। मेट्रो रेल द्वारा दी गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दिन 288 में से केवल 234 मेट्रो चलेंगी। इन 234 मेट्रो में से केवल 160 मेट्रो दक्षिणेश्वर से चलेंगी। हालांकि इसके समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। दमदम से कवि सुभाष जाने वाली प्रथम मेट्रो सुबह 6.50 और दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष की प्रथम मेट्रो सुबह 7.00 बजे शुरू होगी।वहीं कवि सुभाष से दमदम की आखिरी मेट्रो रात 9.40 बजे व कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर 9.30 बजे चलेगी। बता दें कि पूर्व व पश्चिम (ग्रीन लाइन) पर मेट्रो परिसेवा में भी बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को 106 में से 90 (45 अप-45 डाउन) चलेंगी तथा पर्पल लाइन मेट्रो परिसेवा बंद रहेगी। बता दें कि मेट्रो रेल सेवा के समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

SCROLL FOR NEXT