Home slider

Chandrima ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – एजेंसियां उनके नियंत्रण में

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधायक कृष्ण कल्याणी के यहां आईटी रेड को लेकर मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनलोगों (भाजपा) के साथ कृष्ण कल्याणी की दूरी बढ़ गयी है इसलिए यह सब किया जा रहा है। चंद्रिमा ने कहा कि वे लोग किसी जांच के विरुद्ध में नहीं हैं लेकिन यह प्रमाण हो जा रहा है कि सीबीआई, ईडी पर नियंत्रण केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां के भाजपा नेताओं ने एजेंसियों के साथ इतने अच्छे से रिश्ते को डेवलप किया है कि एजेंसियाें की हर ग​तिविधि के बारे में भाजपा के नेता पहले से ही बोल दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कृष्ण कल्याणी के आवास सहित विभिन्न परिसरों पर बुधवार को छापे मारे।

SCROLL FOR NEXT