Home slider

पूरे की विशेष उत्सव ट्रेनों के साथ मनाएं दीवाली और छठ का त्योहार

पूर्व रेलवे ने कुल 952 विशेष ट्रेनों की यात्राएं शुरू की

विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता स्टेशन, आसनसोल और मालदा से छूटेगी

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दुर्गा पूजा का उत्सव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन त्योहारी मौसम अभी जारी है। दीवाली और छठ जैसे बड़े पर्व नजदीक हैं। बंगाल और पूर्व रेलवे नेटवर्क में काम करने वाले कई लोग अपने परिवार के साथ इन त्योहारों का आनंद लेने के लिए अपने गृहनगर या गांव जाना चाहते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ने कुल 952 विशेष ट्रेनों की यात्राएं शुरू की हैं। इनमें से 301 यात्राएं दीवाली के लिए 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक, 144 यात्राएं छठ के लिए 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 तक, और छठ के बाद 507 यात्राएं 28 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक उपलब्ध होंगी, ताकि यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से लौट सकें।

ये विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता स्टेशन, आसनसोल और मालदा टाउन जैसे प्रमुख स्टेशनों से रक्सौल, पटना, गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी, दीघा, मधुबनी, लुमडिंग, मालतीपटपुर, चार्लापल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, लखनऊ, खटीपुरा, वडोदरा और उधना जैसे स्थानों के लिए चलेंगी। लाखों बर्थ और सीटें यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।

पूर्व रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के लिए कई उपाय किए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, अधिकारियों और सुपरवाइजरों की 24 घंटे तैनाती, स्काउट्स और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की मदद, सुरक्षा कर्मियों की संख्या में वृद्धि, और बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल और भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे ज्वलनशील वस्तुएं न लाएं, ट्रेन से बाहर न झुकें, रेलवे ट्रैक पार न करें, और स्टेशन परिसर में स्वच्छता बनाए रखें।

SCROLL FOR NEXT