Home slider

बहन के साथ छेड़छाड़ करने का प्रतिवाद करने पर भाई की पिटायी

नदिया : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के कारण प्रेमिका से छेड़छाड़ और इसका प्रतिवाद करने पर उसके भाई को बुरी तरह पीटकर घायल करने का आरोप अभियुक्त दिवाकर देवनाथ पर लगा है। बुधवार को अभियुक्त के विरुद्ध रानाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी। यह घटना रानाघाट 2 नंबर ब्लॉक इलाके में घटी। वह युवती कल्याणी के एक नर्सिंग होम में नर्स है। पीड़िता का आरोप है कि अभियुक्त दिवाकर ने उसे कई बार प्रेम प्रस्ताव दिया है मगर उसने ठुकरा दिया। बुधवार को कल्याणी स्टेशन के निकट भी अभियुक्त ने ऐसा ​किया तो उसने फिर मना किया। आरोप है कि दिवाकर ने इस बार उसके साथ अश्लील आचरण किया। घर जाकर उसने अभियुक्त की करतूत अपने भाई को बतायी। इस पर वह अपने 2 दोस्तों के साथ अभियुक्त के पास गया था। आरोप है कि अभियुक्त ने बहन के साथ ऐसा आचरण करने का प्रतिवाद करने पर अपने लोगों के साथ मिलकर युवती के भाई और दोस्तों को बुरी तरह पीट दिया। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां दो को उपचार कर छाेड़ दिया गया हालांकि पीड़िता के भाई को भर्ती कर लिया गया। घटना के बाद से अभियुक्त अपने दोस्तों के साथ इलाके से फरार बताया जा रहा है।

SCROLL FOR NEXT