मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : उलूबेड़िया इलाके के बानीतल्ला में मंगलवार रात से लापता 7 वर्षीय बच्ची रिया प्रमाणिक का शव बुधवार की सुबह उसके घर के पास स्थित तालाब से बरामद कर लिया गया। रिया दूसरी कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में रिया अपने घर के आसपास साइकिल चला रही थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उलूबेड़िया थाने में सूचना दी गई। बुधवार की सुबह तालाब में शव तैरता मिला, साथ ही साइकिल भी पानी में पड़ी हुई थी। पुलिस का अनुमान है कि साइकिल चलाते हुए किसी तरह वह तालाब में गिर गई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।