कौफीन में लाया गया छात्र का शव  
Home slider

हुगली में कब्रिस्तान से शव गायब

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : बालागढ़ थानांतर्गत बकुलपाड़ा-बट्टतला इलाके में अज्ञात बदमाशों ने देर रात एक कब्र खोदकर शव निकाल लिया। मृतक बाबूजान अली की करीब 11 महीने पहले बीमारी के कारण मौत हुई थी और उन्हें बट्टतला कब्रिस्तान में दफनाया गया था। सूचना मिलने पर बालागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कब्रिस्तान के आसपास तत्काल जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि इस घटना का मकसद क्या हो सकता है और इसमें कौन शामिल है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कब्रिस्तान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं और किसी प्रत्यक्षदर्शी ने कुछ देखा है या नहीं। स्थानीय लोगों ने इस घटना की तत्काल और गंभीर जांच की मांग की है।


SCROLL FOR NEXT