विधानसभा परिसर में तुलसी पौधे के साथ धरना देते भाजपा विधायक  
Home slider

विधानसभा में खूब मचा हंगामा, सस्पेंड किये गये भाजपा विधायक

भाजपा विधायकों ने किया वॉकआउट

कोलकाता : विधानसभा में सप्ताह की शुरुआत काफी हंगामेदार हुई और सप्ताह के पहले ही दिन भाजपा विधायक काे सस्पेंड कर दिया गया। इसका विरोध जताते हुए भाजपा विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। स्पीकर का निर्देश नहीं मानने के कारण कुमारग्राम के भाजपा विधायक मनोज ओरांव को स्पीकर विमान बनर्जी ने सस्पेंड किया। स्पीकर के निर्देश पर मार्शल ने उन्हें पकड़कर सदन से बाहर निकाल दिया। सोमवार को दिन भर के लिए मनोज ओरांव को सस्पेंड किया गया।

आरोप है कि सोमवार काे भाजपा विधायक मनोज ओरांव विधानसभा कक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। स्पीकर के बार-बार मना करने के बावजूद वह नहीं सुन रहे थे जिस कारण उन्हें पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। उस समय विधानसभा कक्ष में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थीं।

शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा चाहते थे भाजपा विधायक

भाजपा विधायक दीपक बर्मन ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 26,000 नौकरियां चली गयी हैं। इस कारण स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। ऐसे में हम शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे थे जिसे खारिज कर दिया गया। इसका विरोध जताने पर विधायक मनोज ओरांव को सस्पेंड कर दिया गया।

तुलसी पौधा लेकर विधायकों ने किया प्रदर्शन

भाजपा विधायक को सस्पेंड किये जाने के बाद सभी विधायक विरोध जताते हुए सदन से वॉकआउट कर गये। इस दौरान तुलसी का पौधा लेकर भाजपा विधायकाें ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि जिस तरह मनोज ओरांव को सस्पेंड किया गया और विधायक शिखा चटर्जी पर व्यक्तिगत हमला किया गया, ऐसा कर सभी लोकतांत्रिक नीतियों की उपेक्षा कर जैसा आक्रमण सीएम कर रही हैं, वह सीएम पर शोभा नहीं देता।

शिखा चटर्जी पर टिप्पणी का जताया विरोध

इधर, सीएम के भाषण के दौरान भाजपा की ओर से विधायक शिखा चटर्जी ने टिप्पणी की जिस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि अधिक ना बोलें, आप क्या करती हैैं, मैं सब जानती हूं। यह बात सुनने के बाद शंकर घोष समेत भाजपा विधायकाें ने हमला तेज कर दिया और नारेबाजी करने लगे। भाजपा विधायकों ने कहा कि इससे पहले भी अग्निमित्रा पॉल के खिलाफ सीएम ने व्यक्तिगत हमला किया। इस दौरान काफी हंगामा होने लगा और मनोज ओरांव स्पीकर के भाषण के बीच ही नारेबाजी करते रहे। इसके बाद स्पीकर ने मनोज को सस्पेंड कर दिया जिसका विरोध जताते हुए सभी भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया।

यह कहा स्पीकर ने

स्पीकर विमान बनर्जी ने सस्पेंशन के मुद्दे पर कहा कि सीएम की ओर उंगली दिखाना और उनको केंद्र कर अपशब्द कहना अशोभनीय है। इस कारण बाध्य होकर एक सदस्य को सस्पेंड करना पड़ा। मैं नहीं चाहता कि किसी को सस्पेंड करूं। मैं चाहता हूं कि विधानसभा नियमों के अनुसार चले। विपक्ष अपनी भूमिका निभायें, मुझे आश्चर्य हुआ कि बिल पेश होने के समय वे सदन से बाहर थे। मैं और भी कठोर कदम उठा सकता था, लेकिन मैं चाहता हूं कि विधायक अपने व्यवहार में शालीनता लायें।

SCROLL FOR NEXT