fire isolated over black background 
Home slider

Bhatpara में बिस्कुट कारखाने में लगी आग

भाटपाड़ा : भाटपाड़ा नगरपालिका के 14 नंबर वार्ड मानिकपीर इलाके में बुधवार की रात एक बिस्कुट, केक कारखाने में आग लग गयी। उस समय कुछ कर्मी काम कर रहे थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया, साथ ही आग की जानकारी दमकल को दी गयी। मिली जानकारी के अनुसार खबर पाकर भाटपाड़ा थाने की पुलिस व दमकल के 3 इंजन पहुंचे। दमकल कर्मियों ने लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। प्राथमिक अनुमान है कि किसी यांत्रिक गड़बड़ी या शार्ट सर्किट से यहां आग लगी होगी। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

SCROLL FOR NEXT