न्यूटाउन में सांपों के आतंक से दहशत में लोग, एनकेडीए ने जारी की निर्देशिका
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : न्यूटाउन में अधिक गर्मी या फिर मानसून का मौसम आते ही सांपों का आतंक शुरू हो जाता है। हाल में ही सिटी सेंटर 2 के पास सांप के काटने से यूपी के एक युवक की मौत हो गयी थी। इसके अलावा आये दिन विभिन्न इलाकों में सांप देखने को मिल जाते हैं। सांपों के आतंक से न्यूटाउन के लोग दहशत में हैं। इसे लेकर एनकेडीए (न्यूटाउन-कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी) की ओर से निर्देशिका जारी की गयी है। इसमें सांप काटने पर किस तरह संभाला जाये, इसे लेकर बताया गया है।
यह है जारी निर्देश
* आकांक्षा मोड़ और एनटीबीसी के पास अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर में प्राथमिक इलाज उपलब्ध होगा। वहीं मेला ग्राउंड के अर्बन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में रविवार को छोड़कर सभी दिनों में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक प्राथमिक इलाज मिलेगा। एवीएस, सलाइन और अन्य दवाइयां रखी जायेंगी।
* मेडिकल जरूरत के आधार पर अगर आवश्यक हुआ तो मरीज को विधाननगर सब-डिविजनल अस्पताल अथवा आरजी कर स्टेट जनरल अस्पताल में भेजा जा सकता है।
* इसके लिये 24 घण्टे एम्बुलेंस मौजूद रहेगा।
* जिन इलाकों में सांप अधिक निकलते हैं, वहां एनकेडीए की ओर से कार्बोलिक एसिड का छिड़काव किया जायेगा।
* जहां सांप अधिक निकलते हैं, वहां जंगलों को काटा जायेगा। वन विभाग से सांप पकड़ने वाले भी रखे गये हैं।