Home slider

1729 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगा मदरसा कमीशन

कोलकाता : मदरसा कमीशन ने शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। पश्चिम बंगाल मदरसा कमिशन 1729 शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मई से किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल 12 मई शाम 4 बजे से 12 जून की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। यह अधिसूचना मदरसा द्वारा कक्षा 9 से 10 और 11 से 12 के लिए सहायक शिक्षक की भर्ती के लिए जारी की गई है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी मदरसा की वेबसाइट पर दी गयी है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही राज्य में मदरसा कमिशन ने भर्ती से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इस संबंध में अधिसूचना आयोग द्वारा पहले ही प्रकाशित की जा चुकी थी। इसमें कहा गया है कि नए नियमों के मुताबिक मुख्य परीक्षा 90 अंकों की होगी और साक्षात्कार प्रक्रिया 10 अंकों की होगी। कुल 100 अंकों की परीक्षा होगी। कुछ दिन पूर्व प्रकाशित नोटिस में कहा गया था कि भविष्य में मदरसा कमिशन यदि ऐसा सोचता है तो निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था भी लागू कर सकता है। इसके अलावा, नई अधिसूचना में आवश्यक होने पर मुख्य परीक्षा से पहले प्रारंभिक परीक्षा लेने का विकल्प भी खोला गया है।

SCROLL FOR NEXT