Home slider

Bengal News : पहले युवक को घर से बुलाया फिर उसके साथ जो किया वो…

सन्मार्ग संवाददाता

नैहाटी : नैहाटी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। यहां के शिवदासपुर थाना अंतर्गत मामूदपुर सुभाष नगर इलाके के निवासी राज यादव के परिजनों ने उसके दोस्त दीप राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि गुरुवार की रात को दीप राज को बुलाकर बाहर ले गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने राज की बुरी तरह पिटाई की और तो और उसके पास जो भी जेवरात मौजूद थे उसे भी छीन लिया गया। दरअसल जिस वक्त राज घर में था उसने गले में चेन पहन रखा था। उसके दोस्ती दीप ने उसका वही सोने का चेन, मोबाइल फोन और रुपए छीन लिये। फिलहाल राज अस्पताल में भर्ती है।
SCROLL FOR NEXT