कोलकाता : बांग्लादेश ने कोलकाता में एक्टिंग डिप्टी हाई कमिश्नर शिकदर मो. अशरफुर रहमान को हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में विरोध-प्रदर्शन के बाद तत्काल परामर्श के लिए बुलाया है। कोलकाता में तैनात रहमान ढाका लौट गये हैं। कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में हमारे मिशन के बाहर चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद अशरफुर रहमान को तत्काल परामर्श के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा अगले सप्ताह दो देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की बातचीत होने वाली है जिसका हिस्सा भी रहमान होंगे। यहां उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में कोलकाता स्थित बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन के बाहर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व धार्मिक संगठनाें द्वारा विरोध-प्रदर्शन किये गये हैं। वहीं गत मंगलवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अगरतल्ला में बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन द्वारा सभी वीजा व कांसुलर सेवाएं रद्द कर दी गयी हैं। भारत-बांग्लादेश में बढ़ रहे तनाव के बीच बांग्लादेश विदेश मंत्रालय द्वारा ढाका में भारतीय हाई कमिश्नर को बुलाया गया। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री अगले सप्ताह विदेश सचिव स्तर की बैठक के लिए बांग्लादेश का दौरा करेंगे और मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच पहली उच्च स्तरीय बातचीत होगी। इधर, सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश ने अब भारतीयों का वीजा भी प्रतिबंधित कर दिया है। कोलकाता में डिप्टी हाई कमीशन को निर्देश दिया गया है कि भारतीयों को मास वीजा जारी ना किया जाए। शुक्रवार से इस निर्देश को लागू भी किये जाने की सूचना है।