Home slider

चलती बस में महिला से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
विधाननगर : एयरपोर्ट की ग्राउंड स्टाफ महिला के साथ चलती बस में छेड़छाड़ करने के आरोप में विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शेख संतु बताया गया है। वह मटियाब्रुज इलाके का रहने वाला है। आरोप है कि बारासात से सांतरागाछी जाने वाली एक निजी बस में एयरपोर्ट से महिला चढ़ी। आरोप है कि जब बस इको पार्क के पास आयी तब उसी बस में आरोपी भी चढ़ गया और महिला के पास जाकर छेड़छाड़ करने लगा।

SCROLL FOR NEXT