Home slider

क्या आप भी Howrah के Botanical garden में घुमने का बना रहे हैं प्लान ?

1 अगस्त से बढ़ जाएगा बी गार्डेन में प्रवेश का मूल्य
 सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 1 अगस्त से हावड़ा के बी गार्डेन में प्रवेश शुल्क बढ़ जाएगा। इस सम्बंध में पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से नोटिस जारी की गयी है। इसमें कहा गया है कि बी गार्डेन में 1 अगस्त से बढ़ी हुई टिकट की क़ीमतें लागू हो जाएँगी।यहाँ भारतीयों के लिए प्रवेश मूल्य 30 रुपए होगा जबकि विदेशियों के लिए प्रवेश मूल्य 300 रुपए हो जाएगा। वहीं गार्डेन में फ़ोटोग्राफ़ी के लिए 60 रुपए चार्ज देना होगा।बी गार्डेन में प्रवेश मूल्य बढ़ने का यहां के मॉर्निंग वॉकर्ज़ एसोसिएशन ने विरोध जताया है। समर्जित प्रामाणिक ने कहा कि यह क्षेत्र शोध के लिए काफ़ी प्रख्यात है और यहां हर तरह के लोग आते हैं। इस तरह चार्ज बढ़ाना ठीक नहीं है।यहां उल्लेखनीय है कि अब तक बी गार्डेन में प्रवेश मूल्य भारतीयों के लिए 10 रुपए जबकि विदेशियों के लिए 100 रुपए था।

SCROLL FOR NEXT