सेकेंड हुगली ब्रिज पर हो रहा मरम्मत का कार्य 
Home slider

बनारस रोड ओवर ब्रिज पर गुड व्हीकल्स, बस व मिनी बसें नहीं चलाने की अपील

हावड़ा : बनारस रोड ओवर ब्रिज की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पूर्व रेलवे ने हावड़ा सिटी पुलिस से उस ब्रिज पर गुड ह्वीकल्स, बस एवं मिनी बसें नहीं चलाने की अपील की है। इसे लेकर पूर्व रेलवे के सीनियर डिविजनल इंजीनियर की ओर से कमिश्नर को पत्र लिखा गया है। यह ओवर ब्रिज काफी पुराना हो गया है। ऐसे में यह ब्रिज भारी वाहनाें का भार वहन नहीं कर सकता है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसलिए जब तक नये ब्रिज का काम पूरा नहीं किया जाता है तब तक इसे लेकर ट्रैफिक डायवर्ट करने को कहा गया है। इसमें कहा गया है कि बेलगछिया, चटर्जीपाड़ा व फांसीतल्ला मोड़ से बसों को चलाया जाये और गुड ह्वीकल्स व भारी वाहनें को कोना मोड़ से होते हुए कोना एक्सप्रेसवे से चलाने की अपील की गयी है। गौरतलब है कि रेलवे की ओर से बनारस रोड ओवर ब्रिज को नये तरीके से तैयार किया जा रहा है। इसका कार्य प्रगति पर है।

SCROLL FOR NEXT