मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा: सुनवाई की कतार में खड़े एक बुज़ुर्ग अचानक अस्वस्थ हो पड़े। उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद डोमजुड़ इलाके में भारी हंगामा और राजनीतिक तनाव देखने को मिला। मृतक की पहचान लिलुआ चकपाड़ा निवासी मदन घोष (65) के रूप में हुई है। वह डोमजुड़ विधानसभा क्षेत्र के 235 नंबर बूथ के मतदाता थे। परिवार के अनुसार, शुक्रवार को उन्हें पूरे परिवार के साथ बाली–जगाछा ब्लॉक स्थित कोना बीडीओ कार्यालय में एसआईआर (SIR) सुनवाई के लिए बुलाया गया था। बताया गया कि मदन सुबह से ही लंबी लाइन में खड़े थे। लंबे समय तक इंतजार के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे गिर पड़े। तत्काल उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। डोमजुड़ के विधायक कल्याण घोष और डोमजुड़ विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला परिषद के कर्माध्यक्ष तापस माइती मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।