कोलकाता: अब शहर और राज्य में चल रहे सभी टोटो से संबंधित पूरी जानकारी एक सॉफ्टवेयर में उपलब्ध होगी। परिवहन विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि टोटो का एनरोलमेंट अब केवल सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाएगा। इस नए सॉफ़्टवेयर का नाम ‘टेम्पररी टोटो एनरोलमेंट नंबर (टीटीईएन)’ रखा गया है।
कानून और वित्त विभाग से अनुमोदन मिलने के बाद राज्य सरकार के अधिकारी इस टोटो एनरोलमेंट प्रक्रिया को लागू करने के लिए तैयार हैं। इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कमेटियां भी गठित की गई हैं। राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, सब-डिविजन और ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया है। इन सभी कमेटियों में चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कन्वेनर और मेंबर शामिल होंगे। प्रत्येक कमेटी में अधिकतम पांच मेंबर होंगे, जिनमें कुछ सदस्य स्थायी रूप से आमंत्रित किए गए हैं।
राज्य स्तरीय कमेटी का चेयरमैन परिवहन निदेशालय के डायरेक्टर होंगे, जबकि वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी स्पेशल सेक्रेटरी को दी गई है और कन्वेनर डिप्टी डायरेक्टर होंगे। इसी तरह जिला स्तरीय कमेटी के चेयरमैन के रूप में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम), वाइस चेयरमैन के रूप में एडीएम और एसपी और कन्वेनर के रूप में आरटीओ नियुक्त किए गए हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि टोटो एनरोलमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह व्यवस्थित और पारदर्शी हो।
सभी टोटो मालिकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने वाहनों का एनरोलमेंट टीटीईएन सॉफ्टवेयर में कराएं। इस संबंध में जानकारी सभी टोटो मालिकों तक पहुंचाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी जिलेवार बैठक करेंगे। इसके बाद विभिन्न शिविरों का आयोजन कर टोटो मालिकों का एनरोलमेंट कराया जाएगा।
परिवहन विभाग का कहना है कि इस कदम से टोटो संचालन को अधिक व्यवस्थित और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। साथ ही टोटो से जुड़ी पूरी जानकारी अब सरकारी रिकॉर्ड में उपलब्ध होगी, जिससे निगरानी और नियमन की प्रक्रिया भी सरल और पारदर्शी होगी।