लांच सर्विस की टिकट भी बुक कर सकेंगे पर्यटक
ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रचार कर रही है कोलकाता पुलिस
कोलकाता : अब क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर अलीपुर चिड़ियाघर में प्रवेश के लिए आपको लंबी कतारें लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस यात्रीसाथी ऐप खोलकर आप टिकट काट सकते हैं। इसमें ऑनलाइन चिड़ियाघर टिकट बुकिंग प्रणाली भी है। क्रिसमस की छुट्टियों से पहले चिड़ियाघर के सामने भीड़ कम करने के लिए कोलकाता पुलिस इस बात पर भी जोर दे रही है कि पर्यटक परिवहन विभाग के यात्रीसाथी ऐप पर ऑनलाइन टिकट बुक करें। क्योंकि, चिड़ियाघर के सामने वाली सड़क पर जितनी कम भीड़ होगी, अलीपुर की सड़क उतनी ही जाममुक्त रहेगी। यहां तक कि, हावड़ा से बाबूघाट या चांदपाल घाट तक के लॉन्च के टिकट भी यात्रीसाथी ऐप पर उपलब्ध हैं, जिससे लॉन्च यात्रियों को भी फायदा होगा।
क्रिसमस की छुट्टियों का मतलब चिड़ियाघर और विक्टोरिया का सैर
क्रिसमस की छुट्टियों का मतलब चिड़ियाघर और विक्टोरिया मेमोरियल की सैर करना है। चिड़ियाघर में जानवरों को देखने के लिए लाखों लोग दूर-दूर से आते हैं। इसके अलावा विक्टोरिया और मैदान में भी हजारों पर्यटक पूरा दिन बिताने आते हैं।
टिकट के लिए कतार लगने के कारण होती है ट्रैफिक जाम की समस्या
लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के एक हिस्से से मध्य कोलकाता तक यात्रा करने के लिए कई वाहन अलीपुर चिड़ियाघर के सामने से भी गुजरते हैं। पिछले साल भी, हजारों पर्यटकों को टिकट खरीदने के लिए चिड़ियाघर के सामने लाइन में खड़े देखा गया था। टिकट के लिए लोगों की कतार चिड़ियाघर के सामने से लेकर फुटपाथ और मुख्य सड़क तक पहुंच जाती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस को भी उस भीड़ को संभालने में मशक्कत करनी पड़ रही थी। अतिरिक्त दर्शकों की वजह से चिड़ियाघर के सामने ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इस बार सर्दी से पहले इस जाम को नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग ने परिवहन विभाग के साथ संयुक्त कदम उठाया।
अब QR Code स्कैन कर होगी एंट्री
एडवांस टैक्सी बुकिंग के लिए राज्य सरकार का यात्री साथी ऐप लोकप्रियता हासिल कर रहा है। अब चिड़ियाघर के पर्यटक यात्रीसाथी ऐप खोलकर और 'विकल्प' पर जाकर आसानी से घर बैठे जितने चाहें चिड़ियाघर के टिकट खरीद सकते हैं। ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर के बाद मोबाइल स्क्रीन पर क्यूआर कोड स्कैन करके प्रवेश कर सकेंगे।