Home slider

मॉर्निंग वॉक पर जा रही वृद्धा से बैग लूटकर हुए फरार

शेक्सपियर सरणी के लाउडन स्ट्रीट की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में मॉर्निंग वॉक पर जा रही वृद्धा के हाथ से बैग लूटकर भागने वाले तीन छिनताईबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना शेक्सपियर सरणी थानांतर्गत लाउडन स्ट्रीट की है। अभियुक्तों के नाम मो.अमन (19), मो.अफरीदी कसीम (20) और शेख अल्तमस अली हैं। तीनों अभियुक्त करया थानांतर्गत ब्राइट स्ट्रीट के रहनेवाले हैं। अभियुक्तों के पास से लूट में इस्तेमाल स्कूटी और महिला के बैग व मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

SCROLL FOR NEXT