User
Home slider

पुरानी दुश्मनी में दोस्त ने ही दोस्त की ले ली जान

नशे की हालत में कहासुनी के बाद हुआ हमला, तीन गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता,

हावड़ा : एजेसी बोस बोटैनिकल गार्डन थाना अंतर्गत नस्कर पाड़ा में रविवार देर रात दोस्तों के बीच हुई कहासुनी जानलेवा साबित हुई। शराब पार्टी के बाद आपसी झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान शेख साहेब (23) के रूप में हुई है। वह कैरी रोड का निवासी था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शुभजीत माइती, दीपक कुमार चौधरी और आनंद जायसवाल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों को सोमवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी हिरासत की मांग करेगी ताकि हत्या की असली वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात चार दोस्त साथ बैठकर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में पुरानी किसी बात को लेकर उनमें बहस शुरू हो गई। उसी दौरान शुभजीत माइती नामक युवक ने शेख साहेब को जोरदार घूंसा मारा, जिससे वह सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। सिर से अधिक मात्रा में खून बहने के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। घटना के बाद उसके अन्य दोस्त और स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में आंदुल रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर इलाके में फैलते ही कैरी रोड से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल और थाने में जुट गए। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल और रैफ तैनात किया।


SCROLL FOR NEXT