Home slider

हावड़ा में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को वोटर लिस्ट में दिखाया गया 'मृत'

परिवार के सभी सदस्यों के नाम मौजूद

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली 72 वर्षीय गायत्री तिवारी को निर्वाचन आयोग की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 'मृत' दिखाए जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। दोनों घुटने बदलवाने के बावजूद इस बार भी वोट डालने की इच्छा रखने वाली गायत्री देवी ने SIR फॉर्म भरकर सभी जानकारी जमा की थी। मंगलवार को खसड़ा लिस्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन सर्च करने पर परिवार के सभी सदस्यों के नाम तो मौजूद थे, लेकिन गायत्री तिवारी को 'मृत' मार्क कर दिया गया। इस घटना से बुजुर्ग महिला बहुत दुखी हैं और परिवार वाले बेहद चिंतित हैं। वे मांग कर रहे हैं कि इस गलती को तुरंत सुधारा जाए। बूथ नंबर 214 के बीएलओ संजय सिंह ने फोन पर बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि यह गलती कैसे हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि भूल को जल्द सुधार दिया जाएगा।

SCROLL FOR NEXT