Home slider

Hooghly में सड़क हादसे में 4 घायल

हुगली : वैद्यवाटी दिल्ली रोड मोड पर कोयले से लदी और ईंट से लदी लॉरी के बीच टक्कर में चार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। ईंटों से लदी लॉरी का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ईंटों का लॉरी चंदननगर की ओर से आ रही थीं, जबकि दूसरा लॉरी डानकुनी से भ्रदेश्वर की ओर जा रही थी।
SCROLL FOR NEXT