Home slider

Naihati में गंगा में नहाने के दौरान 2 युवक डूबे

नैहाटी : मंगलवार को नैहाटी के लीचूबागान गंगा घाट के निकट क्रिकेट खेलने के बाद दो युवक गंगा में नहाने उतरे और डूब गये। उनके नाम शुभम दे (18) व सुजल साव (18) उर्फ विक्की बताये गये हैं। शुभम नैहाटी के मक्रेश्वर घाट रोड इलाके का रहने वाला है व नरेंद्र विद्यानिकेतन का छात्र है। उसने इस साल ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा दी है। वहीं सुजल नैहाटी के संजीव चटर्जी रोड इलाके का रहने वाला है। वह महेंद्र हाईस्कूल में 11वीं में पढ़ता है। नैहाटी थाने की पुलिस डिजास्टर मैनेजमेंट की मदद से उन दोनों के शवों की तलाश कर रही है।

SCROLL FOR NEXT