मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : रात के वीरान राजकीय सड़क पर बिना हेलमेट बाइक रेस करने की लापरवाही ने दो नाबालिग छात्रों की जान ले ली। यह घटना उलुबेरिया-आमता राजकीय सड़क पर शुक्रवार रात घटित हुई। मृतकों की पहचान दूधकुमार मलिक और तुषार राय के रूप में हुई है। दोनों की उम्र मात्र 17 वर्ष थी। उलुबेरिया थाने की पुलिस फरार लॉरी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात उक्त सड़क सुनसान रहने के कारण तीन बाइकों पर सवार 6 किशोर-युवक हेलमेट न पहनकर आपस में रेस लगा रहे थे। तेज रफ्तार से बाइकें दौड़ा रहे थे।
इसी दौरान एक बाइक लॉरी से जोरदार टकरा गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अंधेरी सड़क पर लॉरी की चपेट में आने से बाइक चूर-चूर हो गई। उस बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के दो ओर उछल पड़े। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अचेत अवस्था में दोनों को उलुबेरिया के शरतचंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य चार युवक किसी तरह बच गए, लेकिन वे भी घायल हैं। पुलिस ने बताया कि रेस के दौरान लॉरी चालक भाग गया। वाहन जब्त कर जांच जारी है।