Home slider

Kaliaganj में हिंसा के सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक किशोरी की मौत के विरोध में हुई हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कालियागंज में भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, कालियागंज के कुछ हिस्सों में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा अब भी लागू है। उन्होंने बताया कि कालियागंज और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन छापेमारी की गई और आगजनी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया।

SCROLL FOR NEXT