करंदीघी : दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुई झड़प में दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। करंदीघी थाना के कुइतोर गांव में में यह घटना घटी है। मिली जानकारी के मुताबिक पानू शेख और मोहम्मद बिशु के परिवार के बीच इस विवाद को लेकर झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुइतोर गांव में एक परती जमीन है। इसी को लेकर दो परिवारों के बीच एक लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों का जमीन पर दावा है। मोहम्मद बिशु के पुत्र नौशाद अली का दावा है कि उसके परिवार ने जमीन खरीद कर लिया है। पानु शेख के लोग जमीन दखल करने आए ह रोकने की कोशिश की गई। इसके बाद उन लोगों ने हमला कर दिया। पानू शेख का दावा है कि उसने जमीन खरीदी है। जमीन भट्ठा लगाने के लिए मिट्टी और राख फेंकने गए थे। इस दौरान झड़प हो गई। घायलों को करंदीघी ग्रामीण अस्पताल लाया गया। उनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।