मुंबई: हाउसफुल 5 से अपने बॉलीवुड सफर की शुरुआत करने वाली पंजाबी बाला सोनम बाजवा के बोल्ड अंदाज की अब हर तरफ चर्चा हो रही है। कैरी ऑन जट्टा 2 और 3, हौसला रख, निक्का जैलदार और पुवाड़ा जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्मों के साथ क्षेत्रीय सिनेमा में अपनी गहरी पहचान बना चुकी सोनम अब हिंदी फिल्मों में अपने करियर का एक नया और बोल्ड अध्याय लिख रही हैं। जहां अधिकतर कलाकारों को बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए समय लगता है, वहीं सोनम ने अपने डेब्यू साल में ही वह कर दिखाया है जो अक्सर कई सितारों के लिए सपना मात्र होता है।
सोनम बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगी। बागी-4 में उनकी टाइगर के साथ जोड़ी की घोषणा ने सुर्खियाँ बटोरीं हैं। इस फिल्म में सोनम का बोल्ड और फिजिकली इंटेंस अवतार फैंस को एक नए रूप में देखने को मिलेगा। वहीं उनकी आने वाली एक और फिल्म दीवाने की दीवानियत में हर्षवर्धन राणे के साथ वह एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी में नजर आएंगी यह भूमिका उनके अभिनय कौशल की विविधता को दर्शाती है। वह बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी। जिसमें वह एक संवेदनशील लेकिन शक्तिशाली महिला किरदार निभा रही हैं।