नई दिल्ली - रणवीर सिंह और कियारा अडवाणी की आने वाली फिल्म 'डॉन 3' लगातार सुर्खियों में है। इस फिल्म के लिए हीरो और हीरोइन तो फाइनल हो गए थे, पर विलेन की तलाश जारी थी। इस रोल के लिए कई सितारों के नामों पर आशंकाए थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का विलेन मिल गया है। यह कोई और नहीं बल्कि विक्रांत मैसी हैं। हालांकि अब तक विक्रांत के नाम को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
पहले भी विक्रांत और रणवीर साथ काम कर चूके हैं
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विक्रांत मैसी ही डॉन-3 के विलेन होंगे। ऐसी भी खबरे आ रही हैं कि फिल्म के मेकर्स जल्द ही उनके नाम का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल अबतक इन खबरो पर ना तो मेकर्स और ना ही एक्टर का कोई रिएक्शन आया है। आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा जब विक्रांत और रणवीर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इससे पहले भी यह दोनों सितारे 'लुटेरा' में काम कर चुके हैं। ऐसे में अगर विक्रांत के फिल्म में होने पर मेकर्स की मुहर लगती है तो दोनों को एक साथ देखना फैंस के लिए दोगुना मजा होगा।
फरहान अख्तर करेंगे फिल्म का निर्देशन
डॉन-2 वर्ष 2006 में आई थी। डॉन-2 में शाहरुख खान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थी। उस वक्त फिल्म को अच्छा रिस्पांस भी मिला था। डॉन-3 इसी फिल्म का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे। वहीं विक्रांत मैसी की बात करे तो उन्हें आखिरी बार 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था। इस फिल्म की खूब तारीफ भी हुई थी।